उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के युवा देश की सरहद हो या खेल का मैदान हर जगह अपनी मेहनत के दम पर देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी क्रम में अब चमोली जिले के हितेश कुनियाल ने विश्व की सबसे ऊंची और मुश्किल दौड़ ‘द हिमालय खारदुंगला चैलेंज’ में सफलता हासिल कर देश सहित उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
बता दें, धावक हितेश कुनियाल चमोली जिले के देवाल में स्थित देवस्थली गांव के रहने वाले है। धावक हितेश कुनियाल ने लगातार दूसरे वर्ष भी कमाल करते हुए लद्दाख के खारदुंगला पास (17,618 फुट) में हुई विश्व की सबसे ऊंची और मुश्किल दौड़ ‘द हिमालय खारदुंगला चैलेंज’ में 72 किलोमीटर की दौड़ को 10 घंटे 40 मिनट पर पूरा कर सफलता हासिल कर ली है। उक्त दौड़ में जापान के 32 धावकों सहित जर्मनी, रोमानिया आदि देश के धावकों ने भी प्रतिभाग किया था। हितेश कुनियाल को अपनी कामयाबी के लिए उत्तर नारी की टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोटद्वार के चिंतन रावत ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पाया प्रथम स्थान