उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड वीरों की भूमि रही है। आज देश की सेना को सबसे ज्यादा अफसर और फौजी देने के मामले में उत्तराखण्ड अव्वल राज्यों में से एक है। वहीं, उत्तराखण्ड में हर पांचवे परिवार से एक सदस्य देश की सेना में शामिल है। गर्व की बात यह है कि आज की युवा पीढ़ी भी इस परंपरा का निर्वहन कर रही है। जिनमें पिथौरागढ़ निवासी सुंदर धामी का नाम भी शामिल हो चुका हैं।
आपको बता दें, पिथौरागढ़ निवासी सुंदर धामी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। इस उपलब्धि से जहां उनके पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। मूल रूप से पिथौरागढ़ धारचूला के चिचिंडा के सुदूर गांव निवासी सुंदर धामी ने चेन्नई OTA में हुई पासिंग परेड का हिस्सा बन भारतीय सेवा में शामिल होने के अपने सपने को पूरा किया। लेफ्टिनेंट सुंदर धामी ने स्कूली शिक्षा पिथौरागढ़ से हासिल की। इसके बाद उनका दाखिला दिल्ली विश्वविद्यालय में हो गया। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने 2022 में सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल की।
चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी से पासआउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शमिल होंगी। वहीं, लेफ्टिनेंट सुंदर सिंह धामी की माता का नाम नंदा देवी है जो एक कुशल ग्रहणी है। उनके पिताजी नारायण सिंह धामी है। जो भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। वो कुमाऊं रेजिमेंट 5 में हवलदार पद पर थे और 3 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए है। फिलहाल वो डीएससी में कार्यरत हैं। मौजूदा वक्त में उनका परिवार लाल कुआं विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बिंदुखत्ता क्षेत्र में रहते हैं।
यह भी पढ़ें -उत्तराखण्ड : अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी ज्योति बिष्ट बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट