Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : 8 वर्षों से फरार चल रहा वारण्टी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा बीते दिन 10 सितंबर  को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीनगर द्वारा जारी वाद संख्या-121/15,  370/19 धारा 138 NI एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त बॉबी खान उर्फ जालालुददीन (उम्र- 43वर्ष), उर्फ जालालुददीन पुत्र अब्दुल समद, निवासी-शर्मा कालोनी, वार्ड नंबर- 44 ब्राह्मण वाला, माजरा देहरादून, मूल निवासी-मोहल्ला अकनानाम, पोस्ट-धामपुर बिजनौर(उ0प्र0) को माजरा देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें - द्वाराहाट में प्राथमिक शिक्षकों का 6 दिवसीय FLN प्रशिक्षण हुआ शुरू


Comments