उत्तर नारी डेस्क
चमोली से दुःखद खबर सामने आ रही है। जहां बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर बदरीनाथ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बिरही बाजार की तरफ से आ रही बाइक टेंपो ट्रैवलर से जोरदार ढंग से टकरा गई। हादसे में दो पुलिस के जवान की भी मौत हो गई है दोनों ही पुलिस लाइन में तैनात थे वही एक व्यक्ति की पहचान पुलिस कर रही है। पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शवों को जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है।