Uttarnari header

RTO ऑफिस का दलाल गिरफ़्तार, दिल्ली से चोरी मोटर साइकिल का किसी अन्य के नाम कराया था पंजीकरण

उत्तर नारी डेस्क 

गत 25 अगस्त को वादी निवासी सालावाला, राजपुर रोड, देहरादून द्वारा कोतवाली डालनवाला पर लिखित तहरीर दी थी की उनके द्वारा ऑनलाइन परिवहन एप्प पर अपने वाहन संख्या UK07BT1769 के विवरण की जांच करने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि उनका वाहन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत हो रखा है, जब उनके द्वारा अन्य मोबाइल से भी परिवहन एप्प पर अपने उक्त वाहन का विवरण जांचा गया तो उसमें भी उनके नाम की जगह किसी अन्य व्यक्ति मजीद का नाम दर्शाया गया था। 

इस संबंध में आर.टी.ओ. देहरादून से संपर्क कर उनके द्वारा अपने वाहन से सम्बन्धित फाईल देखी गयी तो उक्त फ़ाइल में किसी व्यक्ति द्वारा व आर.टी.ओ. कार्यालय की मिलीभगत से उनके नाम से किसी अन्य व्यक्ति के फर्जी दस्तावेज व हस्ताक्षर फाईल में लगाए गए थे। 

अभियुक्त द्वारा दिल्ली से चोरी बुलेट मोटरसाइकिल का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आर0टी0ओ0 कार्यालय देहरादून में किसी अन्य के नाम से कराया गया था पंजीकरण

गिरफ्तार अभियुक्त- अजय सैनी पुत्र कर्म सिंह सैनी निवासी ओम सिटी नियर पाम सिटी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 43 वर्ष।

Comments