उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार : उत्तराखण्ड में अचानक से बारिश आ जाना और रपटों का सड़कों पर आधिपत्य जमा लेना आम बात है लेकिन हमारी गाड़ी पानी के तेज बहाव से निकल पाएगी या नहीं, यह ड्राइवर को तय करना पड़ता है। सोमवार को उत्तराखण्ड में मौसम ने अचानक से करवट ली जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो वही निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश से थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत चिड़ियापुर के घने जंगलों में 22 यात्रियों से भरी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की एक बस "प्रसिद्ध कोटा वाली नदी" में फंस गई। पानी के तेज बहाव में बस के एक तरफ झुक जाने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही कुछ ही क्षणों में मौके पर पहुंची हरिद्वार श्यामपुर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले तो लगातार अनाउंसमेंट कर यात्रियों को ढांढस बंधाया साथ ही सभी 22 यात्रियों को खिड़की आदि के रास्ते सुरक्षित रेस्क्यू किया और दूसरे वाहनों की व्यवस्था से गंतव्यों को रवाना किया। बाद में उक्त बस को भी क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकालकर व मैकेनिक से फिटनेस चेक करवा कर गंतव्य के लिए रवाना किया। वहीं, सभी यात्रियों ने और बस चालक और परिचालक ने पुलिस का धन्यवाद किया।