Uttarnari header

देहरादून : बन्नूबिरादरी का दशहरा उत्सव 24 अक्तूबर को परेड ग्राउंड में हर्षोल्लास और भव्यता से मनाया जाएगा

उत्तर नारी डेस्क 


बन्नूबिरादरी का दशहरा उत्सव 24 अक्तूबर को परेड ग्राउंड में हर्षोल्लास और भव्यता से मनाया जाएगा। भगवान राम के पात्र द्वारा रावण की नाभि में तीर छोड़ा जाएगा, इधर सीएम पुष्कर सिंह धामी के पहला बटन दबाने पर सबसे पहले रावण के पुतले के सबसे ऊपर बने छत्र में आग लगेगी। 

आपको बता दें, समिति द्वारा 76 वें आयोजन में अब तक का यह सबसे ऊंचा पुतला है और कई मायनों में बिल्कुल अलग है। रावण के पुतले को बनाने में 25 कुंतल लोहा और तीन हजार मीटर कपड़ा लगाया गया। इसके अलावा सनील, मैट, धोती के ढाई-ढाई हजार मीटर का कपड़ा और पांच सौ फीट के बांस लगाए गए हैं। फाइबर के बने रावण के चेहरे का वजन डेढ़ कुंतल है। रावण के शरीर में इको फ्रेंडली आतिशबाजी फिट की गई है। 

वहीं, रावण के जलने की शुरूआत सिर से होगी। जिसे सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा पहला बटन दबाने पर रावण के छत्र में आग लगेगी। फ़िर दूसरे बटन से रावण का पीला मुकुट और क्रमश 12 बटन दबाने से रावण के पूरे शरीर मे आग लगेगी, इसके अलावा मेघनाद, कुंभकरण व लंका का दहन भी हाइटेक अंदाज में होगा।

बताते चलें, बन्नूबिरादरी के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मण दास विरमानी द्वारा दून में सात दशक पहले जब दशहरा उत्सव की शुरूआत की गई थी तब इस तरह के आयोजन दून में नहीं होते थे। यह तब भी आकर्षण का सबसे बड़ा केन्द्र था और आज भी है।

Comments