Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के पूर्व CM हरीश रावत की कार डिवाइडर से जा टकराई, घायल हुए हरीश रावत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की कार का मंगलवार देर रात उधम सिंह नगर में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में वह बाल-बाल बचे। उन्हें चोटें आई, तो वहीं उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फिर उन्हें फौरन सीएचसी में भर्ती कराया गया। फिर यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, ये हादसा तब हुआ जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार की देर रात हल्द्वानी से काशीपुर एक मीटिंग के लिए जा रहे थे। तभी देर रात करीब 12:05 पर उनकी फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में हरीश रावत के पीएसओ और अन्य सहयोगियों को भी चोट आई है, उनके हाथ और सिर पर चोट लगी है। इस हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बेहद तेज धमाके के साथ टकराई कार की आवाज सुनकर मेला देखकर लौट रहे तमाम लोग दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर उधम सिंह नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल उन्हें  सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सीटी स्कैन और अन्य मेडिकल परीक्षण किए। 

Comments