Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : SDM ने राइस मिल्स पर की छापेमारी, गोदाम किया सीज

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार: उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने राइस मिल्स पर की छापेमारी। उप जिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त होने पर बहादराबाद स्थित प्रेम राइस मिल पर छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें भारी मात्रा में सरकारी चावल उक्त राइस मिल के गोदाम पर बरामद किया गया। 

उक्त गोदाम को सीज कर दिया गया है एवं संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं। कार्यवाही के दौरान स्थल पर राजस्व उप निरीक्षक देवेश घिल्डियाल, आशीष ममगाई, मंडी निरीक्षक देवेंद्र कुमार त्यागी, मंडी सहायक अजय आदि उपस्थित रहे।

Comments