उत्तर नारी डेस्क
केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए फिल्मी हस्तियों के आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को बाबा के दर्शन को पहुंची अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस धाम की अलौकिक सुंदरता को देख कर अभिभूत हो गयी। केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी योगेंद्र सिंह और कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने उनका स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया। उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना करते हुए दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति ने उन्हें केदारनाथ धाम का प्रसाद और रुद्राक्ष की माला भेंट की।
बता दें, अभिनेत्री के केदारनाथ पहुंचने की सूचना मिलते ही बर्फबारी के बीच तमाम फैंस भी मौके पर पहुंच गए थे, ऐसे में उन्होंने अपने प्रशसंकों को भी निराश नहीं किया। माथे पर चंदन का लेप लगाए अभिनेत्री ने फैंस के साथ फोटो भी खिंचाए। इससे फैंस के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
गौर हो कि, बाबा केदार के धाम में इस यात्रा सीजन में कई हस्तियां दर्शन के लिए पहुंची हैं। क्रिकेटरों से लेकर फिल्मी हस्तियों ने बाबा के धाम में आ कर मत्था टेका है। कुछ दिनों पहले ही ऋषभ पंत, सुरेश रैना, रानी मुखर्जी, उद्योगपति मुकेश अंबानी भी बाबा के धाम में दर्शन के लिए पहुंचे थे।
विदित हो कि एक माह बाद केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये जायेंगे। बाबा के दर्शन के लिए एक माह का समय है। जिसके चलते अब श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। धाम के कपाट बंद होने से पहले यात्रियों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।