Uttarnari header

किच्छा : हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

उत्तर नारी डेस्क 

हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल किच्छा में चार दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड, उ0प्र0 एवं हरियाणा की लगभग 40 टीम प्रतिभाग कर रही है। मुख्य अतिथि डॉ० रणवीर सिंह ने खिलाडियों का परिचय लेने के बाद फुटबॉल में किक मारकर चैंपियनशिप का शुभारम्भ किया। उद्घाटन मैच बालक वर्ग में सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा व भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, नैनीताल के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमो ने शानदार प्रदर्शन किया व दोनो ही टीमें बराबर रही। पैनाल्टी शूट आउट में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, नैनीताल ने 4-2 से जीत हासिल की। इसके पश्चात आयोजित मैचो में विजडम पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर ने गुरूकुल को 3-0, मारिया असम्प्ता काशीपुर ने चैतन्या टैक्नो सितारगंज को 2-0, सैन्ट मैरी रूद्रपुर ने स्टोन रिड्ज रूद्रपुर को 1-0 से हराकर जीत हासिल की।


रविवार को आयोजित चैंपियनशिप के शुभारम्भ पर स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत और संलयन (फ्यूजन) नृत्य किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रबंधन एवं प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा व सभी अध्यापक उपस्थित थे।

Comments