Uttarnari header

कोटद्वार : रेलवे स्टेशन पर दो युवकों में हुआ विवाद, हुई चाकूबाजी

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार में बीते बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन पर दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद होने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है। इस संबंध में लक्सर जीआरपी प्रभारी ममता गोला ने बताया कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर हुई चाकूबाजी का मामला संज्ञान में आया है। घटना में मेरठ हाल काशीरामपुर तल्ला निवासी अनिल पुत्र राजबल घायल हुए है। घटना में पीड़ित युवक की तहरीर की ओर से कोई तहरीर नही आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कोटद्वार : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत

कोटद्वार से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां  एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी अनुसार, घटना आज बुधवार सुबह की है। जब  पुलिस कों सूचना मिली कि भाबर क्षेत्र के तल्ला मोटाढांग क्षेत्र की रहने वाली ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हों गयी है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

वहीं, इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका ज्योति की देर रात तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। बताया कि मामले की जांच की जाएगी। जांच में यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। फ़िलहाल नायब तहसीलदार ने शव का पंचनामा किया है।

Comments