Uttarnari header

कोटद्वार : हाथी ने मचाया उत्पात, किसानों की खड़ी धान की फसल रौंदी

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों से आए दिन हाथियों के गांवों में घुसकर उत्पात मचाने की खबरें सामने आती रहती है। जिससे किसानों का काफी हानि का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं, हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र में आमद बढ़ने के कारण ग्रामीण भी खौफजदा हैं। 

इसी क्रम में ताजा मामला कोटद्वार के सनेह क्षेत्र के अंतर्गत लालपानी के रामपुर इलाके से सामने आयी है। जहां बीते बृहस्पतिवार रात एक हाथी ने काश्तकारों की मेहनत से तैयार की गई धान की फसल पूरी तरह रौंद डाली है। प्रभावित काश्तकारों ने वन विभाग से क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने और उन्हें फसल की क्षति का मुआवजा देने की मांग उठाई है।

वहीं, काश्तकार भीमेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि शाम ढलते ही हाथी आबादी क्षेत्र में धमक रहा है। बृहस्पतिवार रात को भी हाथी रात को करीब एक बजे आबादी क्षेत्र में घुस गया। इस दौ रान हाथी ने उनकी छह बीघा में तैयार धान की फसल रौंद डाली। कहा कि वह धान की कटाई की तैयारी में थे। इससे पहले हाथी उनकी पूरी फसल नष्ट कर डाली।

इस संबंध में कोटद्वार रेंज वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि लालपानी क्षेत्र में हाथी द्वारा धान की फसल रौंदने की सूचना पर वनकर्मियों को मौके पर भेजा गया है। मौका मुआयने के बाद मुआवजे के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त भी बढ़ा दी गई है।

Comments