उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार से ख़बर सामने आयी है। जहां आज गुरुवार तड़के दुर्गापुरी में कॉस्मेटिक और कपड़ों की दुकान में आग लग गई है। जिससे दुकान में पड़ा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
इस संबंध में दुकान स्वामी पूजा मित्तल के पति उपेंद्र मित्तल ने बताया कि दुकान में शादी का सीजन नजदीक होने के चलते लाखों का सामान भरा हुआ था। सुबह आसपास के लोगों से दुकान में आग लगने की सूचना मिली। बताया कि दुकान में रखा सारा सामान और फर्नीचर जलकर खाक हो गया है। जिससे भारी नुकसान हुआ है।
वहीं, एफएसओ गिरीश चंद्र ने बताया कि जिस तरह पूरा सामान जलकर राख हो चुका है इससे प्रतीत होता है की आग कई घंटे पहले की लगी हुई थी। प्रथम दृश्य आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। हमे सूचना मिलते ही हमारी पहली गाड़ी पांच मिनट में मौके पर पंहुच गई थी और अब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।