Uttarnari header

कोटद्वार : अवैध नशा तस्करी में फरार चल रहे वारण्टियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के सख्त निर्देशों के क्रम में फरार चल रहे वारण्टियों के विरुद्ध अभियान चलाकर पौड़ी पुलिस लगातार कर रही धर पकड़।

कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा 18 अक्टूबर को जिला एवं सत्र न्यायालय पौड़ी द्वारा जारी मु0अ0सं0-76/23, धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी  मौ0 फारूख पुत्र शरीफ, निवासी लकडी पडाव निकट स्टेडियम स्कूल न0 3 झूला बस्ती, तहसील कोटद्वार, जनपद पौडी एवं अनिल चौहान पुत्र स्व0 सते सिंह चौहान, निवासी चौहान मौहल्ला नजीबाबाद रोड़, कौडिया कोटद्वार पौडी गढवाल को गिरफ्तार किया गया। 

Comments