Uttarnari header

कोटद्वार : इस वर्ष 1 दिसंबर से होगा तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव

उत्तर नारी डेस्क 

गढ़वाल समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की आस्था और विश्वास का केंद्र कोटद्वार के प्रसिद्ध मंदिर श्री सिद्धबली में तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान 1 दिसंबर से आयोजित होने जा रहा है। जो 1, 2 और 3 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए सिद्धबली मंदिर समिति ने मेले के आयोजन के लिए सभी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। 

जानकारी के अनुसार, पहले दिन शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त में 5 बजे पिंडी महाभिषेक, 7 बजे मंदिर परिक्रमा के बाद एकादश कुंडीय यज्ञ और 8 बजे सिद्धों का डांडा यात्रा के साथ शाम को 3 बजे भव्य शोभा यात्रा के साथ महोत्सव प्रारंभ होगा। शाम को मंदिर से नगर तक शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। वहीं, दूसरे दिन प्रात: 5 बजे पिंडी महाभिषेक, प्रात: 7 बजे एकादश कुण्डीय यज्ञ, प्रात: 10 बजे गढ़वाली जागर, दोपहर 12:00 बजे सवामन रोट सिद्धबाबा को चढ़ाने के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। दोपहर 1:00 बजे से हिंदी भजन संध्या होगी। 

मेले के अंतिम दिन 3 दिसंबर को ब्रह्ममुहूर्त में 5 बजे पिंडी महाभिषेक, प्रात: 7 बजे एकादश कुंडीय यज्ञ और दोपहर 3 बजे हिंदी भजन संध्या होगी। हिंदी भजन संध्या में लोकगाय‍िका हेमा नेगी करासी और हेमंत बृजवासी एंड ब्रदर्स भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। 



Comments