Uttarnari header

uttarnari

मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, कई घरों के बिजली उपकरण फुंके

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। मौसम विभाग ने अक्टूबर 15 तारीख के बाद मौसम करवत लेने के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी। आज सोमवार को उत्तराखण्ड के कई हिस्सों में बारिश हुई है। वहीं, ऋषिकेश में भी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। यह बिजली विस्थापित कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान की छत पर गिरी, जिससे मकान का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया तो आस पास के बने मकानों में बिजली के कई उपकरण फूंक गए। 

बता दें, आज सोमवार की सुबह अचानक ऋषिकेश में मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ आकाश में काले बादल छा गए। कुछ ही देर में तेज बारिश हुई और बिजली भी कड़कने लगी। करीब 11 बजे के आस पास विस्थापित कॉलोनी में निर्माणाधीन एक मकान के छत पर आकाशीय बिजली गिर गई और पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही आस पास के मकान में बिजली गुल हो गई और उनके घर के फ्रिज, एयर कंडीशनर, पंखे और ट्यूबलाइट फूंक गए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन से मौके पर आकर आकाशीय बिजली के गिरने से हुए नुकसान का आंकलन करने की मांग की है। 


Comments