उत्तर नारी डेस्क
श्रीनगर से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां ग्राम पंचायत घणजी के समीप भेलगढ़ गदेरे में बने अमृत सरोवर में नहाने गए रुद्रप्रयाग के एक युवक की डूबने से मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार, शुभम रौथाण (25) निवासी रतूड़ा, रुद्रप्रयाग अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने घणजी आया था। वह अपने छह साथियों के साथ बीते मंगलवार को ही गांव पहुंचा था। सभी बीते बुधवार सुबह घणजी के समीप भेलगढ़ गदेरे में बने अमृत सरोवर में नहाने गए थे, लेकिन इस दौरान अचानक शुभम डूबने लगा।
साथियों के शोर मचाने पर एक स्थानीय युवक ने उसे सरोवर से बाहर निकाला और फिर अपने वाहन से बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।