उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ में आए दिन गुलदार के हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, क्षेत्र में बढ़ रहे तेंदुए के आतंक से लोग परेशान हैं। वहीं अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा विकासखंड से सामने आ रही है। जहां बीते बृहस्पतिवार सुबह हल्दूखाल से नैनीडांडा के बीच मुजरा बैंड में एक घर के पास बंधी बछिया को गुलदार ने मार गिराया है।
घटना के बाद गुलदार झाड़ियों में गायब हो गया। सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि नैनीडांडा प्रभावित गांवों में गुलदार सक्रिय हो गया है। वहीं, प्रभारी बीईओ एनडी शर्मा ने बताया कि सभी विद्यालयों में सामान्य ढंग से पठन पाठन का कार्य हुआ। अभिभावक बच्चों को खुद ही स्कूल छोड़ने व ले जाने की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।