उत्तर नारी डेस्क
श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.10.2023 को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीनगर द्वारा जारी वाद संख्या-226 /2022, धारा-138 NI ACT से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त जब्बार अली (उम्र- 35 वर्ष) पुत्र मासूम अली, निवासी- झबरावाला, थाना- डोईवाला जनपद- देहरादून को डोईवाला से गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 04.10.2023 को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीनगर द्वारा जारी वाद संख्या-423/23 धारा 138 NI ACT से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सोहन लाल (उम्र- 35 वर्ष) पुत्र मोहन लाल, निवासी-रानीहाट, कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल को चौरास कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।