Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : विगत वर्षो से फरार चल रहे वारण्टियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 उत्तर नारी डेस्क


श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.10.2023 को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीनगर द्वारा जारी वाद संख्या-226 /2022, धारा-138 NI ACT से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त जब्बार अली (उम्र- 35 वर्ष) पुत्र मासूम अली, निवासी- झबरावाला, थाना- डोईवाला जनपद- देहरादून को डोईवाला से  गिरफ्तार किया गया। 

इसी क्रम में दिनांक 04.10.2023 को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीनगर द्वारा जारी वाद संख्या-423/23 धारा 138 NI ACT से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सोहन लाल (उम्र- 35 वर्ष) पुत्र मोहन लाल, निवासी-रानीहाट, कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल को चौरास कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments