Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेन्स वाहन के घायलों के लिये रात्रि में संकटमोचक बनी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क  

दिनांक 15.10.2023 को डायल-112 के माध्यम से रात्रि 11.00 बजे थाना सतपुली पर सूचना प्राप्त हुई कि पाबौ-पैठाणी रोड़, संतुधार (राजस्व क्षेत्र) के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर तत्काल अपर उपनिरीक्षक सोहनलाल मय पुलिस फोर्स के राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे व सड़क पर पलटे एम्बुलेन्स (वाहन संख्या RJ11-PA3812) से तीनों घायलों का सकुशल रेस्क्यू किया गया और मौके पर ही 108 बुलाकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। एम्बुलेन्स के पलटने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया था जिसे पुलिस टीम द्वारा सुचारु रूप से वाहनों की आवाजाही हेतु खोल दिया गया। दुर्घटना ग्रस्त एम्बुलेन्स चालक ने बताया कि वह सुल्तानपुरी दिल्ली से आ रहे है और पैठाणी जा रहे थे। रात्रि में पुलिस टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिए घायलों द्वारा पौड़ी पुलिस की प्रशंसा की गयी।

Comments