उत्तर नारी डेस्क
उपवा अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक की प्रेरणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिस लाईन पौड़ी में आवासीय परिसर में स्वच्छ एवं आकर्षक घर प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल के नेतृत्व में गठित कमेटी द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी के आवासीय परिसरों में भ्रमण कर आवासों की साफ सफाई, साज सज्जा तथा परिसर के चारों ओर बागवानी/फुलवारियों आदि को देखा गया। गठित कमेटी के भ्रमण के दौरान जिन पुलिस कर्मियों के आवासों की साज सज्जा व साफ- सफाई उत्कृष्ट पायी गयी उन्हे प्रोत्साहित करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुरुष्कृत किया जायेगा।