Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पशुलोक बैराज में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त

उत्तर नारी डेस्क


ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदाओं की ढूंढखोज व लावारिस शवों के शिनाख्त के दौरान टीम को पता चला कि दिनांक 30.07.2023 को थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पशुलोक बैराज गंगा नदी के किनारे एक अज्ञात लावारिश शव, थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। टीम द्वारा थाना लक्ष्मणझूला में “अज्ञात शव रजिस्टर” का अवलोकन किया गया एवं लावारिश शव के फोटो, कद काठी, शक्ल सूरत, पहनावा, शरीर के निशान आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया तो एक अज्ञात शव का हुलिया व पहनावा गुमशुदा व्यक्ति जसवंत से मेल खा रहा था। टीम द्वारा गुमशुदा जसवंत सिंह की डिटेल जैसे फोटो, हुलिया, पहनावा आदि पहले से ही थाना श्रीनगर से एकत्रित की गयी थी। 

गुमशुदा जसवंत के परिजनों की तलाश कर बड़ी मशक्कत से उनसे सम्पर्क किया गया। दिनांक 30.09.2023 को गुमशुदा के पुत्र श्री मयंक नेगी व उनकी पुत्री श्रीमती पूजा द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर आकर फोटो, कद काठी, शक्ल सूरत, पहनावा, शरीर के निशान देखकर बताया गया कि यह मेरे पिता श्री जसवंत सिह की ही फोटो है व वह लावरिस शव मेरे पिता का ही था। जिसकी शिनाख्त दिनांक 30.09.2023 को उनके परिजनों द्वारा की गयी है। उक्त गुमशुदा के पुत्र और पुत्री द्वारा पौड़ी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

Comments