Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : दशहरा पूजा के लिए नदी में गया युवक बहा, SDRF का रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तर नारी डेस्क


पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर से ख़बर सामने आयी है। जहां आज मंगलवार को एक युवक दशहरा पूजा के लिए नदी किनारे गया था लेकिन वहां वह नदी के तेज बहाव में बह गया। 

जानकारी अनुसार, सुबह करीब दस बजे अनिल(45) पुत्र स्व. लक्ष्मण निवासी नर्सरी रोड, बाल्मिकी मौहल्ला श्रीनगर, परिवार व क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ दशहरा पूजा के लिए नैथाना पुल के पास नदी के किनारे गया था। इस दौरान  वह स्नान करने नदी मे गया और तैरते ही तैरते वह नदी के बहाव में आ गया। वहीं, सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ और जल पुलिस ने युवक की तलाश की लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

Comments