Uttarnari header

दिनदहाड़े बीच शहर सनसनीखेज़ महिला हत्या प्रकरण का पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्य हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र स्थित बंद घर में मिले महिला के शव प्रकरण में दर्ज हत्या के मुकदमें का खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या की वजह सामने लाते हुए हत्यारे देवर को दबोचा। गिरफ्त में आए युवक के अपने भाभी सहित एक अन्य महिला से भी गहरे ताल्लुक़ात होने के चलते लगातार हो रहे झगड़ों से निजात पाने के लिए युवक रामकरण निवासी शिवनगर रानी गली हरिद्वार ने हत्या का रास्ता चुना और चुन्नी से गला घोंट अपनी भाभी की हत्या कर पूरे शहर में सनसनी फैला दी। 


घटना के तुरंत बाद मौके पर जाकर कप्तान ने मौके से ही कहा था हम जल्दी ही इस केस का खुलासा करेंगे और अपनी टीम को जल्द खुलासे के लिए दिए अल्टीमेटम पर खरा उतरते हुए पुलिस टीम ने महज 48 घंटे के भीतर घटना का सफल खुलासा किया।

पुलिस ने लाखों की कीमती स्मैक की कमर्शियल खेप पकड़ी
देवभूमि को नशे से मुक्त करने लिए जोर-शोर से जुटी हरिद्वार पुलिस ने अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुखबिर की सूचना पर दस लाख रुपए से अधिक बाजार कीमत की 102 ग्राम स्मैक के साथ धंधेबाज अभिषेक निवासी ग्राम चांदपुर स्याऊ बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर 1 सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को दबोचा। इसके अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Comments