Uttarnari header

नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस का सख्त रुख

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। 23 अक्टूबर को थाना थराली द्वारा चैकिंग के दौरान पवन राम पुत्र गिरीश राम निवासी माल बजवाड थराली को शराब पीकर नशे की हालात में मोटरसाइकिल चलाते गिरफ़्तार किया गया और मोटरसाइकिल को सीज किया गया।

कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा नाबालिग के द्वारा वाहन चलते पाये जाने पर नाबालिग चालक के अभिभावक को मौके पर बुलाकर सुपुर्दगी में दिया गया। नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 25,000 रु0 का चालान कर वाहन को सीज किया गया। साथ ही अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए हिदायत दी गयी की भविष्य में अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें।

लंबे समय से फरार वारंटी राजेश बनवाल पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल बनवाल निवासी पीपल कोटी थाना चमोली संबंधित फौजदारी वार्ड संख्या 287/21 धारा 138 एन आई एक्ट न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कीर्ति नगर जनपद टिहरी गढ़वाल को कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा मोथरो वाला देहरादून से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय मजिस्ट्रेट नई टिहरी के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Comments