Uttarnari header

शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने पर पुलिस ने वाहन चालक को सिखाया अच्छा सबक

उत्तर नारी डेस्क 

रेखा यादव (IPS) द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात को शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राईडिंग व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर चमोली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।  

यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गोपेश्वर-मंडल सड़क मार्ग पर बंज्याणी के पास कार संख्या UK 11A 9306 का चालक  सूरज सिंह पुत्र लक्षमण सिंह  निवासी ग्राम पगना पोस्ट पगना नंदानगर घाट जनपद चमोली शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया, जिसे यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल द्वारा मौके पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया।

उक्त व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राईडिंग, बिना हेलमेट व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले लोगों के विरूद्ध चैकिंग अभियान जारी है।

Comments