Uttarnari header

uttarnari

शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, मुंह खोलने पर दी जान से मारने की धमकी

उत्तर नारी डेस्क


योगनगरी ऋषिकेश से एक खबर सामने आ रही है। जहां शादी के नाम पर एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। 

जानकारी अनुसार, महिला की उम्र 28 साल बताई जा रही है। महिला ने शिकायत में बताया कि कुछ वक्त पहले वो आइडीपीएल निवासी संजय रतूड़ी के संपर्क में आई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। इसके बाद संजय ने शादी का वादा कर कई बार अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाए। 

जब महिला ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने शादी से मना कर दिया और महिला को धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो जान से मार दी जाओगी। जिस पर पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है और बताया कि महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है। मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक सोनल को सौंपी गई है। महिला के बयान दर्ज करने और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

Comments