Uttarnari header

uttarnari

रोडवेस बस और विपरीत दिशा से आ रही कार की जोरदार टक्कर, मां-बेटा गंभीर रूप से घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसों के ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी क्रम में अब बदरीनाथ हाईवे से ख़बर सामने आयी है। जहां सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली-गोपेश्वर रोडवेज सर्विस की बस जैसे ही नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार मां-बेटे यशोदा देवी और अतुल सती गंभीर रूप से घायल हो गए है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में भर्ती किया गया है। 

बताया जा रहा है कि कार तेज गति से आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि दोनों का उपजिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। अब उनकी स्थिति सामान्य है। उन्हें हाथ और पांव में चोटें आई हैं।

Comments