उत्तर नारी डेस्क
अल्मोड़ा : मामला थाना चौखुटिया क्षेत्र का है जहां विगत दिनों अज्ञात चोरों द्वारा दुकानों के ताले तोड़कर नगदी चोरी करने का मामला चौखुटिया पुलिस के संज्ञान में आया था।
चौखुटिया पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए सभी घटनाओं की अलग- अलग एंगल से जॉच पड़ताल की गई, पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत मशक्कत से पति पत्नी (पूरन सिंह बोरा व भानू देवी) की चोर जोड़ी को रंगे हाथ चोरी के पैसों व घरेलू सामान सहित गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना चौखुटिया में एफआईआर पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया है।