Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड का आरोह शंकर Sa Re Ga Ma Pa शो में छाया, टॉप 12 में बनाई जगह

उत्तर नारी डेस्क  

टीवी पर प्रसारित हो रहे आइकोनिक सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में देवभूमि उत्तराखण्ड के आरोह शंकर ने अपनी मधुर गायकी से लोगों के दिल में जगह बनाई है। यही नहीं शो के जज सिंगर अन्नू मलिक, नीति मोहन और हिमेश रेशम्मिया भी शंकर की आवाज़ के मुरीद हो गए। जिसकी वजह से आरोह ने टॉप 12 में अपनी जगह बना ली। 

बता दें, महज 22 वर्ष की उम्र में अपनी सुमधुर गायकी से लोगों के दिलों दिमाग में छाने वाले आरोह शंकर मूल रूप से अगरिया, धानाचुली ज़िला नैनीताल के रहने वाले है। आरोह का जन्म हल्द्वानी में ही हुआ था। स्च्होली शिक्षा उन्होंने मुंबई और नोएडा से की। जिसके बाद बीटेक उन्होंने नोएडा से ही किया। आरोह के पिता गिरिजा शंकर "गेल" में जोनल मुख्य महाप्रबंधक हैं। मां विनीता शंकर कुशल गृहणी है। पिता की नौकरी की वजह से आरोह का परिवार उत्तराखण्ड में नहीं रहता है। लेकिन त्योहार में अक्सर पूरा परिवार हल्द्वानी और धनाचूली जरूर आते है।

गौर हो कि महज 6 वर्ष की उम्र में आरोह ने संगीत सीखना शुरू कर दिया था। महान गायक मोहम्मद रफ़ी और सोनू निगम को अपना आदर्श मानने वाले आरोह ने भारतीय शास्त्रीय संगीत गायन मे प्रथम श्रेणी मे विशारद भी किया हैं। साल 2020 में हुए ऑनलाइन वर्ल्ड वाइड इण्डियन आइडल में आरोह ने बॉलीवुड केटेगरी में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी गायकी का लोहा मनवाया हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड महिला अंडर-19 में कल्पना वर्मा का चयन 

Comments