Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : झाड़ियों में छुपे भालू ने महिला पर किया जानलेवा हमला, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती

उत्तर नारी डेस्क  


उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद ख़बर सुनने को मिल रही है। वहीं अब ख़बर  देवप्रयाग के ग्राम पंचायत पोसाड़ा के विटुला गांव से है। जहां एक महिला पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए श्रीकोट में भर्ती कराया गया। जहां उनके सिर पर 50 टांके लगाए गए। यहां से विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी की पहल पर महिला को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

जानकारी अनुसार, विटुला गांव की रहने वाली सुधा रतूड़ी बुधवार सुबह 11 बजे घर के पास ही खेत में काम कर रही थी। इस दौरान यहां झाड़ियों में छुपे भालू ने उन पर हमला कर दिया और शोर सुनकर परिजन व अन्य लोग वहां पहुंचे और किसी तरह भालू को वहां से भगाया, लेकिन तब तक भालू ने सुधा के सिर और पीठ पर नाखूनों से बुरी तरह नोच लिया था।

वहीं, सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरि सिंह ने बताया कि महिला के सिर से पूरी खाल उतरी हुई थी, जबकि आंख पर गहरे घाव तथा गले तक नोंचा गया है। महिला के सिर में 50 से अधिक टांके लगाए गए है। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि घायल महिला पहले से बेहतर स्थिति में है, न्यूरो सर्जन की आवश्यकता को देखते हुए महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। इसके बाद विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने महिला को एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था कराई और एम्स ऋषिकेश भेजा गया। विधायक कंडारी ने बताया कि महिला की हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकारी हेलीकॉप्टर से महिला को एम्स भेजा गया है। जहां उसका एम्स में उपचार चल रहा है।

Comments