Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : शौर्य ने उत्तराखण्ड ओपन लिटिल मास्टर्स बैडमिंटन कप में जीता गोल्ड

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड राज्य में हुनर की कमी नहीं है। यहां के युवा अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा रहे हैं। इसी क्रम में अब 2 दिवसीय उत्तराखण्ड ओपन लिटिल मास्टर्स बैडमिंटन कप प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ी शौर्य यादव ने तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए है। वहीं, शौर्य यादव अंडर-13 और अंडर-14 सिंगल्स व डबल्स में भी स्वर्ण पदक जीता है। 

आपको बता दें, डीएसए बैडमिंटन अकादमी हल्द्वानी में बीते 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को 2 दिवसीय उत्तराखण्ड ओपन लिटिल मास्टर्स बैडमिंटन कप प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें शौर्य यादव ने तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए है।  इससे पहले शौर्य कई टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इस संबंध में नैनीताल जिला बैडमिंटन अध्यक्ष रितेश बिष्ट आयोजक तन्मय रावत व नैनीताल डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया ने प्रतिभाग करने वाली सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट स्थानीय खिलाड़ियों को परिपक्व होने में मदद करेंगे। टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए जरूरी है। युवा खिलाड़ी अभ्यास के साथ जीतने मैच खेलेंगे, उनका उन्हें अनुभव मिलेगा। अच्छा प्रदर्शन उन्हें ऊर्जा देंगे और उनके अंदर खेल भावना मजबूत होगी।


देवभूमि उत्तराखण्ड में रूस के तीन जोड़ो ने हिन्दू परंपरा से किया विवाह


विदेशी कल्चर और नई-नई परंपराओं के साथ होने वाली हाई प्रोफाइल शादियां तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको तीन रशियन जोड़ों की हिंदू रीति रिवाज से वाली शादी के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां रूस के रहने वाले तीन जोड़ों को भारतीय परंपरा इतनी भा गई कि उन्होंने हरिद्वार के एक आश्रम में हिंदू विधि विधान से शादी रचा ली।  

देसी बैंड पर बजती देसी धुने और उस पर थिरकती विदेशी युवतियों को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि यहां कोई म्यूजिकल प्रोग्राम हो रहा है, लेकिन ये नजारा तीन रूसी जोड़ों की हिंदू रीति रिवाज वाली शादी का है। धर्मनगरी हरिद्वार में अखंड परमधाम आश्रम के आंगन में उस समय नजारा बेहद खास हो गया जब यहां रूस के नागरिकों की शादी वैदिक तौर तरीके से संपन्न हुई। अखंड परमधाम आश्रम के अध्यक्ष और वरिष्ठ संत स्वामी परमानंद गिरि के विदेश में कई अनुयाई है, इन विदेशी अनुयायियों का हरिद्वार स्थित आश्रम में भी आना-जाना लगा रहता है। कुछ दिनों पहले रूस के 50 नागरिकों का दल आध्यात्मिक यात्रा पर हरिद्वार पहुंचा था। इन सभी ने यहां पर योग और ध्यान कर भारतीय संस्कृति को जाना। भारतीय संस्कृति से रूबरू होकर रूसी दल के तीन जोडे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से शादी करने की ठान ली। 

वरिष्ठ संत स्वामी परमानंद गिरि के मुताबिक भारत की परिवार व्यवस्था से प्रभावित होकर रूसी नागरिक भारतीय ढंग से शादी कर रहे हैं। हरिद्वार के आश्रम में हुई रूसी नागरिकों की शादी महज औपचारिकता नहीं रही, बल्कि यहां सभी रीति रिवाजों का पालन किया गया। पारंपरिक दूल्हों वाली लाल शेरवानी और पगड़ी पहन कर सजे तीनों दूल्हों की बारात निकाली गई। जिसमें उनके साथियों ने भारतीय धुनों पर जमकर डांस किया। रूसी दूल्हों की बारात में रूसी नागरिकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उसके बाद दूल्हा और दुल्हन ने भगवान के मंदिर में आशीर्वाद लिया और स्टेज पर चढ़कर एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इतना ही नहीं रूसी जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे भी लिए और जीवन भर एक दूसरे के साथ रहने का वचन दिया। 

अक्सर देखने को मिलता है कि भारतीय युवा पश्चिमी संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं। वहीं विदेशी भारतीय रीति रिवाज को अपना रहे हैं। वहीं इन विदेशी जोड़ों द्वारा हिंदू रीति रिवाज से की गई शादी भारतीय युवाओं के लिए एक मिसाल कही जा सकती है। इस दौरान स्वामी परमानंद गिरी जी ने कहा कि 'हमारी ओर से इतना ही है कि पति-पत्नी रोज न बदलते रहें, भारतीय संस्कृति के अनुसार विवाह करके रहें, इनको उससे प्रेरणा मिली है, पहले भी किया है अब लोग और बढ़ गए हैं, जो भी दिल से चाहा जाता है पूरा होता है, ये लोग बड़ी श्रृद्धा रख रहे हैं और भारतीय ढंग से शादी कर रहे हैं, यहां हर साल ध्यान सीखने आते हैं, आध्यात्म के परवचन सुनने आते हैं और भारतीय परंपराओं को प्रेम करते हुए विश्वास करते हैं। 


उत्तराखण्ड महिला अंडर-19 में कल्पना वर्मा का चयन

उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। क्रिकेट की दुनिया में भी उत्तराखण्ड के पुरुष और महिला क्रिकेटरों ने अपना बोलबाला शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब पंतनगर की कल्पना वर्मा का उत्तराखण्ड अंडर-19 वनडे टीम में चयन हुआ है। कल्पना अमृति देवी क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करती हैं। उनके चयन पर कोच ने खुशी व्यक्त की है। 

बता दें, उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बना, जहां क्रिकेट संघ ने महिला टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन कराया। ये सभी मुकाबले देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में खेले गए थे। उत्तराखण्ड के गवर्निंग काउंसलिंग के सदस्य उमेश चंद्र जोशी ने जानकारी दी कि टीम आठ अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक मध्य प्रदेश में एक दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस टीम की कमान हरिद्वार की बेटी कनक टूपरनियां (कप्तान) को सौंपी गई है। इसके अलावा साक्षी जोशी, दीपिका चंद, वंशिका भंडारी, नंदिनी शर्मा, कल्पना वर्मा, वैशाली तुलेरा, करीना, भूमि उमर, अर्चिता, जैसल ठाकुर, प्रिया राज, रुद्रा शर्मा, करूणा सेठी और तनीषा खत्त्री को टीम में शामिल है।


49 वाइब्रेंट विलेज में बनेंगे हाट बाजार, खुलेगी रोजगार की राह, 510 योजनाएं हुई स्वीकृत


उत्तराखंड के 49 वाइब्रेंट विलेज में हाट बाजार बनेंगे। युवाओं के लिए रोजगार की राह खुलेगी। पलायन रोकने के लिए विकास किया जाएगा। इन गांवों में 18 विभागों ने 758 करोड़ की 510 योजनाएं बनाई गईं हैं, जिन पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुहर लगी है। अब केंद्र को इनके प्रस्ताव भेजे जाएंगे। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत उत्तराखंड के तीन जिलों पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी के 49 वाइब्रेंट विलेज चुने गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर गृह मंत्रालय ने इन गांवों में पलायन रोकने, विकास करने के लिए प्रक्रिया शुरू की। इसके तहत प्रदेश में 758 करोड़ की 510 योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। ये योजनाएं 18 विभागों ने मिलकर बनाई हैं।

इस 758 करोड़ में से 118 करोड़ का बजट केंद्र पोषित योजनाओं के तहत मिलेगा। 53 करोड़ रुपये का बजट राज्य के स्तर से मिलेगा। 586 करोड़ का बजट केंद्र की वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत मिलेगा। इसमें आर्थिकी विकास-आजीविकास बढ़ाने, ऊर्जा व नवीकरण ऊर्जा, हाउसिंग व विलेज इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन, सड़क, कौशल विकास, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती प्रमुख हैं। वाइब्रेंट विलेज में वूलन हैंडिक्राफ्ट, पॉल्ट्री फार्म, भेड़ पालन, दुग्ध एकत्रीकरण केंद्र, मछली पालन, फूड प्रॉसेसिंग सेंटर के अलावा हाट बाजार भी बनाए जाएंगे। वाइब्रेंट विलेज से पर्यटन बढ़ने के मद्देनजर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने सभी गांवों के लिए टूरिस्ट गाइड तैयार करने को कहा है। वहां की सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण होगा। संस्कृति कर्मियों को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

पीएम आवास योजना के तहत उनके आवास बनाने के लिए केंद्र से नियमों में छूट की मांग की गई है। एनएचएम के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्रों के साथ ही कर्मियों के आवास भी बनेंगे, जिनमें रोस्टर में कर्मचारी ड्यूटी करेंगे। वाइब्रेंट विलेज के प्रस्ताव बैठक में रखे गए थे, जिनमें से कुछ में सप्ताहभर में संशोधन होना है। इसके बाद केंद्र को भेजे जाएंगे। इसी हिसाब से वहां विकास कार्य होंगे।

Comments