उत्तर नारी डेस्क
एल्डेको कंपनी सिग्गड़ी, कोटद्वार के प्लांट हेड द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि संदीप खत्री नाम के व्यक्ति द्वारा अपने को भैरव सेना संगठन का पदाधिकारी बताते हुए फोन पर 02 व्यक्तियों को फैक्ट्री में नौकरी देने का दबाव बनाकर वादी, ठेकेदार व फैक्ट्री कर्मचारियों को धमकाया तथा गाली-गलौच कर झूठे लूट व बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, तथा फैक्ट्री में अपने लोगों को न रखने पर पैसों की मांग की। साथ ही सोशल मीडिया पर फैक्ट्री की छवि खराब करने की धमकी भी दी गयी जिस संबंध में कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-195/2025, धारा 308(6), 351(3), 352, 61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त अभियोग का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कुशल सुरागरसी व पतारसी करते हुए वांछित अभियुक्त संदीप खत्री को दिनांक 14.08.2025 को जनपद देहरादून से गिरफ्तार किया। गिरप्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
संदीप खत्री (उम्र 45 वर्ष) निवासी इन्द्ररोड, थाना डालनवाला, देहरादून (हाल निवासी त्रिहरी रेजीडेंसी, शिवम बिहार, मथुरावाला, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून)
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-195/2025, धारा 308(6), 351(3), 352, 61(2) बीएनएस
पुलिस टीम
1. उ0नि0 दीपक पंवार
2. का0 रविन्द्र भट्ट