Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला और सनी देओल की हुई मुलाकात

उत्तर नारी डेस्क 

जैसा कि आप सब जानते हैं कि सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ कमाई से धमाल मचा दिया था। फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म की अच्छी सफलता से एक्टर्स से लेकर मेकर्स तक हर कोई काफी खुश हैं। फिल्म की सफलता को देखते हुए सनी देओल ने 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस इवेंट की वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन वायरल तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल से मिलने के लिए बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी वहां पहुंची। 

बता दें, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल ही में इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें आप देख सकते हैं कि उर्वशी रौतेला पिंक साड़ी में है और बालों को खुला रखा हुआ है। उर्वशी का ये लुक लोगों को खुब भा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फोटोशुट के बाद वो सनी देओल से मिलती है। और तोप के आगे पोज देती हुई भी नजर आती है। 

गदर 2 की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में नजर आए हैं। मनीष वाधवा ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। विलेन के किरदार में मनीष को काफी पसंद किया गया है। फिल्म में तारा सिंह के डायलॉग्स को काफी पसंद किया गया है।


उत्तराखण्ड : इस सिंगर के लिए शहनाज गिल ने छोड़ा राघव जुयाल को

उत्तर नारी डेस्क 

लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकीं 'पंजाब की कटरीना कैफ' उर्फ शहनाज गिल यूं तो अक्सर अपने लुक्स और चुलबुले अंदाज के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से शहनाज की लव लाइफ की खबरें सुर्खियां बटोर रही है। फिल्मी गलियारों में ये खबरें तेजी से फैल रही है कि शहनाज की लाइफ में दूसरी बार प्यार की एंट्री हो गई है। दरअसल, इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही है। जिसके लिए वो आए दिन किसी ना किसी इवेंट में जा रही है और अपनी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रही हैं। 

बता दें, 4 अक्टूबर की रात एक्ट्रेस शहनाज गिल पिकं कलर की शॉर्ट ड्रेस में अपनी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची थी। इस इवेंट की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर शहनाज और जानेमाने पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि शहनाज गिल और सिंगर गुरू रंधावा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बता दें, पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा खासतौर पर शहनाज के लिए ही फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। शहनाज खुद गुरू रंधावा को रिसीव करने पहुंची। इतना ही नहीं गुरू ने शहनाज के साथ जमकर पेप्स के सामने पोज भी दिए। शहनाज ने गुरू के साथ फोटो भी शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने फैमली लिखा है। शहनाज और गुरू की नजदीकियां देखकर सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।


राघव जुयाल संग जुड़ा था नाम

इससे पहले शहनाज का नाम फेमस कोरियोग्राफर राघव जुयाल संग जुड़ा था। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ की शूटिंग के दौरान शहनाज और राघव जुयाल के रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था। राघव और शहनाज को कई जगहों पर साथ देखा गया। वे साथ में पब्लिक अपीयरेंस नहीं देते थे, लेकिन मस्ती-मजाक करते हुए और साथ में घूमते हुए इनकी कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल होने लगीं। इतना ही नहीं फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती को लेकर प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने भी बड़ा हिंट दिया था। तभी से ही इनकी डेटिंग की खबरों ने और तूल पकड़ लिया था। हालांकि शहनाज और राघव हमेशा एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया है।

Comments