उत्तर नारी डेस्क
बॉलीवुड की अदाकारा अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों उत्तराखण्ड आई हुई हैं। बुधवार को अभिनेत्री ऋषिकेश पहुंची, जहां उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया। रवीना टंडन ने यहां परमार्थ निकेतन घाट पर अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती के पावन सानिध्य में गंगा आरती में सहभाग किया। इस दौरान वो पूरी तरह भक्ति में डूबी नजर आई। आरती के दौरान गंगा घाट का नजारा बेहद भव्य और दिव्य दिखाई दे रहा था। वहीं, संतों के साथ भजन गाकर गंगा आरती करने वाली रवीना टंडन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें, रवीना टंडन ऋषिकेश के परमार्थ आश्रम पहुंचीं, ये आश्रम भारत के टॉप योग केंद्रों में से एक है। रवीना यहां अपनी बेटी राशा थडानी के साथ आई हुई हैं। आरती के दौरान अभिनेत्री ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है। जिसके साथ उन्होंने शाल भी ओढ़ी है। रवीना अपनी बेटी के साथ गंगा मैया की पूजा कर रही है। साथ ही आरती गाते हुए भी नज़र आ रही है।
गौर हो कि इससे पहले अभिनेत्री बेटी संग बुधवार को सुबह सात बजे केदारनाथ पहुंचीं थी। केदारनाथ मंदिर में अभिनेत्री ने रुद्राभिषेक पूजा की। मंदिर से बाहर निकलते ही वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया था। इतना ही नहीं कई लोग उनके साथ सेल्फी लेने भी लगे थे।