Uttarnari header

uttarnari

सावधान रहें, कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर हाथियों हलचल बरकरार

उत्तर नारी डेस्क


कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब शुक्रवार शाम अचानक हाथी लालपुल के पास आ धमका। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की हाथी को देखकर सांसें थम गई और अफरा-तफरी मच गयी। हाथी को देख राहगीरों ने अपने वाहन रास्ते में ही रोक दिए और बच्चों को लेकर भागते दिखे। तो वहीं, कुछ लोग गाड़ियों से बाहर आकर हाथी का वीडियो बनाने लगे। जिससे हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। वहीं, गनीमत रही कि हाथी ने किसी भी राहगीर पर हमला नहीं किया। 

बता दें, इन दिनों दुगड्डा से कोटद्वार के बीच लगातार हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। वनकर्मियों का कहना है कि इस रूट पर आवाजाही संभलकर करने की जरूरत है। 

बताते चलें, बीते दिनों ही कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर लालपुल के निकट अचानक सड़क पर हाथी आने से बाइक चालक घबरा गया था और असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया था। जिस में बाइक चालक सवार की सिर पर गहरी चोट लग गई थी। जिसके बाद उसे बेस अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई थी। आए दिन इस मार्ग से होकर हाथियों के झुंड पानी पीने खोह नदी में उतरते हैं। और अचानक हाईवे पर आ जाते है, जिस कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम भी लग जाता है। ऐसे में हाथी दिखने पर घबराएं नहीं तुरंत वाहन को रोक दें और न ही फोटोग्राफी करें। 

Comments