Uttarnari header

uttarnari

CM धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायज़ा

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह नेगी एवं सबा अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान दोनों लोगों ने मुख्यमंत्री को सभी श्रमिकों के स्वस्थ और सुरक्षित होने की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिक भाइयों को आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा निरंतर उनकी वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी लेने एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग किए जाने के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य सही दिशा में संचालित है और शीघ्र ही सभी श्रमिक भाई सुरक्षित बाहर आकर अपने परिजनों के साथ होंगे।

इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री वी.के. सिंह एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Comments