Uttarnari header

देहरादून : डिप्टी एसपी के बेटे ने बेरहमी से मां को उतारा मौत के घाट

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून में डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के पॉश इलाके जज कॉलोनी में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई थी, जब वहां लोगों को पता चला कि डिप्टी एसपी के बेटे ने अपनी सगी मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। सीओ के बेटे ने अपनी मां को लोहे की रॉड से वार कर मार डाला। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हाथ की नस कटी होने के कारण आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सीओ मलखान सिंह ने अपनी पत्नी बबीता (55) को कल फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा। बेटे का फोन भी नहीं उठा तो उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया, लेकिन वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए। इस पर मलखान सिंह को चिंता हुई और वे खुद घर के लिए निकल गए। घर पहुंच कर जब उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। उन्होंने देखा कि बाहर वाले बेडरूम में उनकी पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी, जबकि उनके बेटे आदित्य की भी हाथ की नस काटी हुई थी। हालात देख कर मलखान सिंह को यह समझते देर नहीं लगी कि उनके बेटे ने ही हत्या की है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मलखान सिंह ने बताया कि उनका बेटा मानसिक बीमार है। पहले भी अपनी मां के साथ मारपीट की घटना करता था। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई। साथ ही ये भी पता लगा रही है कि आखिर किस कारण युवक ने अपनी मां की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी बेटे आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पत्नी की हत्या के बाद से मलखान सिंह सदमे में है। उन्हें सबसे बड़ा धक्का इस बात का लगा है कि उनके बेटे ने ही मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। 


Comments