Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : SSP ने किये निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले 

उत्तर नारी डेस्क


देहरादून पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। चार्ज संभालने के लगभग दो महीने बाद पुलिस कप्तान ने जिले के 12 कोतवाली-थानों के प्रभारी आपस में बदल दिए है। एक चौकी के प्रभारी भी बदले गए हैं। कुछ थानेदार शहर से देहात तो कुछ देहात से हटाकर शहर लाए गए हैं।

सबसे बड़ा फेरबदल शहर कोतवाली का माना जा रहा है। शहर कोतवाली की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं से हटाकर इंस्पेक्टर राजेश साह को दी गई है। एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को तबादलों की सूची जारी की है। इनमें रायवाला थाने के इंचार्ज होशियार सिंह पंखोली को डोईवाला कोतवाली की कमान दी गई है। डोईवाला कोतवाल देवेंद्र चौहान को रायवाला थाने का चार्ज मिला है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह को विकासनगर का कोतवाल बनाया गया है। विकासनगर कोतवाल संजय कुमार पटेलनगर कोतवाली के इंचार्ज बने हैं।

मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट को ऋषिकेश कोतवाली का चार्ज मिला है। ऋषिकेश कोतवाल केआर पांडेय को शिकायत प्रकोष्ठ में भेजा गया है। महिला हेल्पलाइन इंचार्ज गिरीश चंद्र शर्मा को कैंट कोतवाली की कमान दी गई है। कैंट कोतवाल संपूर्णानंद गैरोला को महिला हेल्पलाइन इंचार्ज बनाया गया है। एसएसपी के पेशगार मनोज असवाल मसूरी के नए कोतवाल होंगे। वहीं, शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट एसएसपी के नए पेशगार होंगे।

एसओ कालसी रविंद्र सिंह नेगी को साइबर सेल भेजा गया है। साइबर सेल से दरोगा वैभव गुप्ता को कालसी का एसओ बनाया है। एसओ सेलाकुई मोहन सिंह नेहरू कॉलोनी थाने के नए इंचार्ज होंगे। इससे पहले नेहरू कॉलोनी थाना संभाल रहे दरोगा लोकेंद्र बहुगुणा को एसओज सिटी शाखा में भेजा गया है। वसंत विहार थाने के दरोगा रजनीश कुमार को बिंदाल चौकी का नया इंचार्ज बनाया है।

इससे पहले एसएसपी ने शनिवार देर रात धारा चौकी इंचार्ज आशीष रावत को हाथी बड़कला चौकी इंचार्ज, पुलिस कार्यालय से दरोगा बलदेव सिंह को धारा चौकी इंचार्ज बनाया। फव्वारा चौक चौकी इंचार्ज विकसित पंवार को सर्किट हाउस चौकी का चार्ज दिया। सर्किट हाउस चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी को फव्वारा चौकी का इंचार्ज बनाया। डोईवाला कोतवाली के दरोगा शाहिल वशिष्ठ नालापानी चौकी के इंचार्ज बने हैं।


पौड़ी गढ़वाल : सतपुली-एकेश्वर रोड में दो बसों की टक्कर, 22 यात्री घायल

उत्तर नारी डेस्क


दिनाँक 20.11.2023 को सुबह समय 9.15 बजे थाना सतपुली पर जिला पुलिस कंट्रोल पौड़ी से सूचना प्राप्त हुयी की एकेश्वर रोड़ (राजस्व क्षेत्र) में दो बसों की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें कुछ यात्री घायल है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी मय पुलिस टीम, SDRF व राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे तो घटना स्थल बस संख्या UK 15PA 0241 जो कोटद्वार से चौबट्टाखाल जा रही थी एवं UK 15PA 0825 जो चौबट्टाखाल से कोटद्वार आ रही थी जिनकी एकेश्वर के पास एक मोड पर आमने सामने की टक्कर हुई है। 

पुलिस टीम व SDRF टीम द्वारा काफी मशक्कत से घायलों का तत्काल रेस्क्यू किया गया। दुर्घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया शेष घायलों को उपचार हेतु पुलिस टीम द्वारा 108 की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली भिजवाया गया है। बसों की की टक्कर से मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया था जिसे पुलिस टीम द्वारा सुचारु रूप से वाहनों की आवाजाही हेतु खोल दिया गया है।


Comments