उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एक बार फिर धरती हिली है। इस भूकंप के झटके उत्तरकाशी के सिलक्यारा क्षेत्र में भी महसूस किए गए हैं। भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप 16 नवंबर, बुधवार रात 02.02 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता 3.1 दर्ज की गई। इसका केंद्र के जमीन के अंदर गहराई में पांच किलोमीटर था। गनीमत है कि इस बीच कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
गौर हो कि ये वही क्षेत्र है, जहां टनल में 40 मजदूर फंसे हुए हैं, जिनको बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, मजदूरों से वॉकी-टॉकी पर बात हुई है जिसमें उन्होंने बताया कि वे सभी सुरक्षित हैं।