Uttarnari header

कोटद्वार पौड़ी नेशनल हाईवे पर अचानक आ धमका हाथी, दहशत में आए लोग

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब मंगलवार सुबह अचानक हाथी आ धमका। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की हाथी को देखकर सांसें थम गई। हाथी को देख राहगीरों ने अपने वाहन रास्ते में ही रोक दिए और कुछ लोग गाड़ियों से बाहर आकर हाथी का वीडियो बनाने लगे। जिससे हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी। वहीं, गनीमत रही कि हाथी ने किसी भी राहगीर पर हमला नहीं किया। 

बता दें, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल में खदेड़ा। जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू किया गया। गौर हो कि इन दिनों दुगड्डा से कोटद्वार के बीच लगातार हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। वनकर्मियों का कहना है कि हाथी दिखने पर घबराएं नहीं तुरंत वाहन को रोक दें। इस रूट पर आवाजाही संभलकर करने की जरूरत है। 

Comments