Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों के हौसले किए पस्त, 4 बाइक व 1 स्कूटी की बरामद

उत्तर नारी डेस्क

एसएसपी हरिद्वार द्वारा वाहनों चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को एक ही दिन में अलग अलग थाना क्षेत्रों से 03 वाहन चोरों को दबोचने में सफलता हाथ लगी--

1- कोतवाली रुड़की 
अभियुक्त शुभम वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी गली नंबर 3 राजेंद्र नगर कोतवाली गंगनहर को चोरी की स्प्लेंडर के साथ दबोचा गया।

2- कोतवाली गंगनहर
अभियुक्त रजत पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सालियर रुड़की कोतवाली गंगनहर को चोरी की स्कूटी जुपिटर के साथ दबोचा गया।

3- थाना सिडकुल
अभियुक्त अभिषेक पुत्र बबलू निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी रावली थाना सिडकुल को चोरी की 03 बाइक ( 2 स्प्लेंडर, 01 पल्सर) के साथ दबोचा गया।

- इसके अतिरिक्त कनखल क्षेत्रांतर्गत मंदिर में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अभिषेक पुत्र पवन निवासी मोहल्ला रविदास बस्ती जगजीतपुर कनखल को चोरी के समान पूजा दिया, पीतल की मूर्ति, घंटी, शिवलिंग, गणेश जी की मूर्ति, हनुमान जी की मूर्ति, शेरोंवाली की मूर्ति, कान्हा जी की मूर्ति व लट्टू के साथ दबोचा गया।

- अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा लक्सर क्षेत्रांतर्गत बाणगंगा भोगपुर से अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया।

Comments