उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे है और अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। बार-बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। अब श्रीनगर में मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे-58 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां, एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवक घायल हो गए। जिसके बाद दोनों युवकों को तत्काल श्रीकोट बेस अस्पताल में लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
बता दें, इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के बारे में अभी तक श्रीनगर कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस वाहन सवार की तलाश कर रही है। हादसे में घायल युवकों की पहचान 21 वर्षीय आयुष पुत्र अटल वाजपेयी निवासी ऊखीमठ और 18 वर्षीय गौरव पोस्ती पुत्र कमलचन्द पोस्ती निवासी ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।