उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब ख़बर नैनीताल जिले से सामने असा रही है। जहां ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में आज सुबह एक जीप के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार सुबह ये जीप सवारियों को लेकर हल्द्वानी की ओर जा रही थी। तभी छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर जीप का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। जिसके कारण जीप अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे के दौरान जीप में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण अपना काम धाम छोड़कर आनन फानन में दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान किसी ग्रामीण ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी हादसे की सूचना दे दी। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अमले का इंतजार करने की बजाय खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करना ठीक समझा। गांव के लोग आनन-फानन में रेस्क्यू कार्य में जुट गए। वहीं, मौके पर पहुंचकर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया।