उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहें हैं। आये दिन चोरी के घटनाएं सामने आ रही है। इस बार तो चोरों ने आस्था और विश्वास के प्रतीक देवी देवताओं के मंदिर को भी नहीं बख्शा है। बता दें, बीते 11 नवंबर की रात को चोरों ने श्री सिद्धबली बाबा मंदिर में चोरी की कोशिश की और फलाहारी बाबा मंदिर के शिवालय का छोटा दानपात्र तोड़कर वहां से ढाई हजार रुपये की नकदी चुरा ली। जिससे मंदिर परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, मंदिर समिति ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुटी और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
फलाहारी बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष सुमित नेगी ने बताया कि मंदिर परिसर के शिवालय का छोटा दानपात्र तोड़कर वहां से करीब ढाई हजार रुपये की नकदी चुरा ली गई। वहीं, सिद्धबली मंदिर समिति के मैनेजर शैलेश जोशी ने बताया कि शनिवार रात 2:00 बजे एक चोर मंदिर के शिवालय में घुसा। उसने मंदिर के छोटे दानपात्र तोड़े और नकदी एक कपड़े में एकत्र करने लगा। इसी बीच आवाज सुनकर गार्ड मौके पर पहुंचा तो नकदी छोड़कर चोर भाग गया। यह सब सीसीटीवी में कैद हुआ। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मामले में अभी मंदिर समिति की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।