उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में दबंगो के हौसले बुलंद है। वहीं अब ख़बर कोटद्वार क्षेत्र के देवी रोड स्थित मोटर नगर से सामने आ रही है। जहां घर के बाहर शराब पीने के लिए मना करने पर आरोपी युवकों ने भवन स्वामी के साथ मारपीट की है। घटना में युवकों ने भवन स्वामी को बुरी तरह पीटा है।
इस संबंध में मोटर नगर निवासी घायल भवन स्वामी मनोज नेगी ने बताया कि बीते रविवार रात 9:00 बजे के करीब कुछ युवक उनके घर के आगे शराब पी रहे थे। इस दौरान उन्होंने युवकों से अन्यत्र बैठने के लिए कहा तो युवकों ने उन पर पथराव कर दिया, जिससे उनके सिर पर चोटें आ गई। उनके रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो कर्मी उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल ले गए, जिस पर आरोपी इसके बाद भी उनका पीछा करते हुए बेस अस्पताल तक पहुंच गए।
यहां भी उन्होंने घायल भवन स्वामी का उपचार कराने उनके साथ अस्पताल पहुंचे दो अन्य युवकों को भी पीटा। घायलों की ओर से मामले में पुलिस से शिकायत की गई, जिस पर पुलिस तीन हमलावरों को दबोचकर थाने ले आई है। वहीं, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता चल रही है। अभी मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।