Uttarnari header

कोटद्वार : पूर्व राज्य मंत्री एवं एडवोकेट जसबीर राणा ने समृद्धि थपलियाल को किया सम्मानित, 37वें राष्ट्रीय खेल में जीता था स्वर्ण पदक

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार: गोवा में चल रहे 37 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के युवा एक के बाद एक कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों द्वारा पदकों पर नजर कायम हैं और इस के लिए उनका शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। इस ही क्रम में उत्तराखण्ड राज्य की झोली में कोटद्वार की बेटी ने एक और स्वर्ण पदक डाला है। 37वें राष्ट्रीय खेलों में मिनी गोल्फ स्पर्धा में कोटद्वार की रहने वाली समृद्धि थपलियाल ने स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के स्वर्ण पदकों की संख्या बढ़ कर अब चार हो चली है।

समृद्धि थपलियाल पौड़ी जिले के कोटद्वार तल्ला मोटाढाक की रहने वाली हैं। समृद्धि अभी वर्तमान में पतंजलि यूनिवर्सिटी से बेचलर ऑफ फिलिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स का कोर्स कर रही है। कॉलेज के दो साल के कोर्स के दौरान ही उन्होंने मिनी गोल्फ में हिस्सा लिया है और प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाया है। समृद्धि की सफलता पर पूर्व राज्य मंत्री एवं एडवोकेट जसबीर राणा द्वारा समृद्धि थपलियाल के तल्ला मोटाढाक स्थित आवास पहुंच कर समृद्धि थपलियाल का सम्मान किया गया। उन्होंने समृद्धि थपलियाल को बधाई देते हुए खेल के क्षेत्र मे बेहतर भविष्य की कामना  की है और कहा जिस तरह से राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीता है उसी तरह समृद्धि आने वाले समय में देश के लिए पदक जरूर जीतेगी। इस अवसर पर समृद्धि के परिजनो के साथ पूर्व प्रधान बीरेन्द्र रावत, बिनोद रावत, देवेंद्र भट्ट, राकेश शर्मा, श्रीधर वेदवाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग सामिल थे।

Comments