Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : SGRR पैरामेडिकल कॉलेज के फ्रेशर्स डे समारोह में छात्रों ने मचाया धमाल

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार : पदमपुर स्थित एस०जी०आर०आर० पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में फ्रेशर्स का स्वागत समारोह फ्रेशर्स डे 2023 आगाज मनाया गया। नये छात्रों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद छात्रों ने संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां दीं। यह नवागतुको द्वारा प्रतिमा का एक शानदार प्रदर्शन था, रप वॉक, गायन, गढ़वाली नृत्य, मिमिकरी आदि जैसी कई प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया, जिससे पंवाल में बैठे सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये।

कार्यक्रम की शुरूवात प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम वास्तव में नवागंतुकों के लिए प्रतिमा दिखाने का बेहतरीन मंच है। आपको जीवन में पूरी सीढ़ी देखने की जरूरत नहीं है ब अपनी यात्रा आत्मविश्वास और ईमानदारी से पूरे समर्पण के साथ कदम दर कदम शुरु करने की आवश्यकता है आप सभी प्रतिभाशाली है और दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने की क्षमता रखते है हमेशा खुद पर विश्वास रखे और अपने सपनों को कभी न छोड़े।

कॉलेज प्रबंधन ने नवागंतुकों का हार्दिक स्वागत किया और चाहा कि युवा अपने लक्ष्यों की दिशा में काम करे और अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत के महत्व को सीखना पसंद करें। फ्रेशर्स 2023- आगाज में मिस्टर फ्रेशर तिपलियाल, मिस फ्रेशर प्रिवाशी मित्त स्पार्क तनीशा रावत, मिस्टर स्पाक शिवम राणा गुने गए। इस मौके पर प्रणव बमराड़ा, शिव शर्मा, आशिन जोशी, डॉ० कुनाल,अखिल भारद्वाज, आंकत भारद्वाज, भीरज बिष्ट, कमल, आशीष सुधीर, पूनम अभिषेक, शशि आदि मौजूद रहे।

Comments