उत्तर नारी डेस्क
SSP पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी को नशामुक्त करने की कवायद लगातार जारी है। इसी क्रम में अब कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को पकड़ा और उनसे 10.65 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बीईएल रोड पर चेकिंग के दौरान दो युवक संदिग्ध हालत में घूमते हुए दिखाई दिए। तलाशी लेने पर ग्रास्टनगंज निवासी कमलेश बिष्ट से 5.30 ग्राम और काशीरामपुर तल्ला निवासी रोहित नेगी से 5.35 ग्राम स्मैक मिली। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।